ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री को 71 लाख रूपये का चैक भेंट

जयपुर, 2 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को रत्न एवं आभूषण निर्यात सेक्टर के उद्यमियों ने सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में मरीजों की सहायतार्थ मशीनें खरीदने के लिए 71 लाख रूपए की राशि का चैक भेंट किया है।

श्री गहलोत को जेम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल

(जीजेईपीसी) के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार को मुलाकात कर सीएसआर के तहत सहयोग राशि के रूप में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, जयपुर के लिए जारी चैक दिया।

इस राशि का उपयोग एसएमएस अस्पताल में दो मोबाइल एक्सरे मशीनें और दो हीमो डायलिसिस मशीनें खरीदने के लिए किया जा सकेगा। इन मशीनों का उपयोग कोविड-19 महामारी के मरीजों के साथ-साथ अन्य मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर जीजेईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल, राजस्थान अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments