प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : प्रदेश की 59 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को मिली, निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच व परामर्श सेवाएं
- कोरोना रोकथाम
गतिविधियों के बीच संचालित हुई विशेष स्वास्थ्य सेवा
जयपुर, 9 जून। प्रदेशभर में
मंगलवार का दिन विशेषकर गर्भवती महिलाओं की अतिआवश्यक प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांचों
एवं परामर्श के लिए समर्पित रहा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन
निदेशक श्री नरेश ठकराल ने बताया कि प्रदेश के 2 हजार 787 राजकीय स्वास्थ्य
केन्द्रों में आयोजित किये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अंतर्गत शिविरों
में स्त्रीरोग विशेषज्ञ अथवा चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में 59 हजार 382 गर्भवती महिलाओं को
प्रसवपूर्व आवश्यक जांच व परामर्श व निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। राजकीय चिकित्सकों
सहित निजी क्षेत्र के 25 चिकित्सकों ने भी अभियान के तहत् अपनी स्वैच्छिक सेवाएं दी।
श्री नरेश ठकराल ने बताया कि पीएमएसएमए
शिविरों में अब फिर से गर्भवती महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जाना शुरू हो
गया है जोकि इस अभियान के प्रति लाभार्थियों के बढ़ते विश्वास को दिखाता है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित अभियान में चिकित्सकों ने आवष्यक जांच के बाद
टीटी-1
व टीटी-2 के इंजेशन तथा आयरन
की गोलियां व आयरन सुक्रोज देकर महिलाओं की सुरक्षित प्रसव के लिए आवश्यक देखरेख
की है।
No comments