रामनिवास बाग अब प्रातः 5 से रात्रि 8 बजे तक खुलेगा
जयपुर, 02 जून।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उद्यानों के खोलने के लिए जारी आदेशों में संशोधन करते
हुए रामनिवास बाग को प्रातः 5
से रात्रि 8 बजे तक खोला जाएगा।
जेडीसी श्री टी. रविकांत ने बताया कि सरकार
द्वारा आदेशों की पालना में जेडीए उद्यानों के खोलने के समय में वृद्धि की गई है। जेडीए
द्वारा रामनिवास बाग को बुधवार से पूरे दिन के लिए प्रातः 5 से रात्रि 8 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके
अतिरिक्त रामनिवास बाग में से वाहनों के आवागमन हेतु प्रातः 9 से सायं 5 बजे
तक जेएलएन गेट, न्यू गेट एवं एमजीडी गेट खुला रहेगा।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए के अन्य उद्यानों
को पूर्व की भांति प्रातः 5
से 10 बजे तक एवं सायं 4 से 8 बजे
तक खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्यानों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटखा-तम्बाकू खाने-थूकने एवं धूम्रपान पर
पूर्व की भांति ही प्रतिबन्ध रहेगा।
जेडीए स्वामित्व की तीन बीघा भूमि पर अवैध
निर्माण किया ध्वस्त
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते
द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम रूपा की नांगल में लॉकडाउन के दौरान करीब
तीन बीघा भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
No comments