उद्योग विभाग में सोमवार को 42 कनिष्ठ सहायकों की इन परसन काउंसलिंग, 9 जून को 43 कनिष्ठ सहायकों की होगी काउंसलिंग
जयपुर, 8 जून।
उद्योग विभाग में नवनियुक्त 85
कनिष्ठ सहायकों की दो
दिवसीय इन परसन काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गई है। उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानन्द
अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों
के अनुसार विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा इन परसन काउंसलिंग के तहत सोमवार को 42 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई।
आयुक्त श्री अग्रवाल ने बताया कि काउंसलिंग
के लिए अतिरिक्त निदेशक श्री अविन्द्र लढ्डा , संयुक्त
निदेशक श्री एसएस शाह और उप निदेशक श्री चिरंजी लाल की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी
की सहायता के लिए श्री गोपाल पाण्डे, श्री
राजेन्द्र पारीक और श्री अजय कुमार चौधरी को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार
को 85 में से 42 अभ्यर्थियों
के मूल दस्तावेजों से मिलान किया गया वहीं पदस्थापन के लिए रिक्तियों के अनुसार इच्छित
पांच जिलों की वरियता ली गई। उन्होंने बताया कि शेष 43 अभ्यर्थियों की इन परसन काउंसलिंग, मूल दस्तावेजों से मिलान, पदस्थापन हेतु जिलों की वरियता आदि मंगलवार
9 जून को आयोजित काउंसलिंग में की जाएगी।
No comments