राज्य के 35 शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ 7 हजार 855 लोगों को राजस्थान रोडवेज की स्पेशल निःशुल्क बस सेवा से हरिद्वार भिजवाया
जयपुर, 15 जून।
मुख्यमन्त्री के निर्देशानुसार 25
मई ,2020 से शुरू
की गई मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा 15
जून तक राज्य के 35 शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ 7 हजार 855 लोगों
को हरिद्वार जाने आने के लिए राजस्थान रोडवेज की 203 बसों
से यात्रा करवाई गई।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमन्त्री के
निर्देशानुसार 25 मई ,2020 से
लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग अपने परिजनो की अस्थियों को गंगा में विसर्जित नहीं
कर पाने वाले नागरिकों के लिए मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निःशुल्क बस सेवा शुरू की
गई। 25 मई 2020 से शुरू की गई मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा
से 15 जून ,2020 तक राजस्थान के 35 शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ 7 हजार 855 लोगों
को हरिद्वार लाने ले जाने के पुनीत कार्य के लिए राजस्थान रोडवेज की 203 बसों से यात्रा करवाई गई।
राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल
निःशुल्क बस सेवा के द्वारा 25
मई 2020 से आज रात्रि तक उदयपुर 30, जोधपुर 314, नागौर
153, चूरू 68, करौली-हिण्डौन
68, झन्झुनू 81, सवाईमाधोपुर
83, पाली 32, भरतपुर
36, बून्दी 159, बीकानेर
250, अजमेर 137, अलवर
164, गंगानगर 262, सीकर
204, हनुमागढ 321, टोंक
103, बांरा 191, फलौदी
62, चित्तौड़गढ 28, सरदारषहर 33, अनूपगढ 45, डीडवाना
102, डुगरपुर 08, बांसवाड
02, प्रतापगढ 03, झालावाड 22, जालौर
21, बाडमेर 18, भीलवाडा
19, कोटा 219, राजसमन्द
09, दौसा 97, जैसलमेर
09 व जयपुर 661 सहित
कुल 4014 मोक्ष कलश लेकर 7856 यात्रियों को हरिद्वार के लिये भेजा गया
है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोड़वेज द्वारा
मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिये पंजीयन 24 X 7 जारी
है। इसके लिये सम्बन्धित यात्री को निगम की वेबसाईट https://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc पर जाकर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक
पर क्लिक कर दिशा-निर्देशानुसार
पंजीयन फार्म को भरकर
अपने मोबाईल नं. को आधारध्जनआधार के OTP के
माध्यम से सत्यापित कर पंजीयन कर सकता है।
क्या है मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस
सेवा ?
No comments