ब्रेकिंग न्‍यूज

अल्प बचत एजेंसियों के नवीनीकरण की तिथि 31 दिसम्बर तक बढाई

जयपुर, 9 जून। कोषाधिकारी जयपुर शहर डॉ.देवाराम ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए अल्प बचत एजेंसिंयों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक बढा दी गई है।

श्री देवाराम के अनुसार जयपुर जिले के समस्त अल्प बचत अभिकर्ता जिनकी अल्प बचत एजेन्सियां जैसे महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत अभिकर्ता प्रणाली (MPKBY Agency) एवं प्राधिकृत अभिकर्ता प्रणाली (SAS) के अधिकृत अभिकर्ताओं की एजेंसियों की नवीनीकरण की तिथि 30 जून है 2020 है। ये सभी अभिकर्ता अपनी अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण हेतु 31 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

No comments