जयपुर डिस्कॉम के बिल राशि संग्रहण केन्द्र शनिवार व रविवार को भी खुलेगें, 30 जून तक विद्युत बिल की राशि जमा कराने पर मिलेगी छूट
जयपुर, 26 जून। जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को 30 जून तक विद्युत बिल की राशि जमा कराने पर आगामी माह में जारी होने वाले बिल में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम के सभी विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र शनिवार व रविवार को भी खुलेंगे।
जयपुर
डिस्कॉम के
प्रबन्ध निदेशक
श्री ए.के.गुप्ता
ने बताया
कि कृषि
एवं घरेलू
श्रेणी के
उपभोक्ताओं द्वारा
30
जून तक
विद्युत बिलों
की राशि
का भुगतान
करने पर
5
प्रतिशत की
छूट आगामी
बिल में
दी जाएगी।
इसके साथ
ही अन्य
श्रेणी के
उपभोक्ताओं को
भी 30 जून
तक बिल
की राशि
जमा कराने
पर एक
प्रतिशत की
छूट आगामी
बिल में
दी जाएगी।
उन्होंने
बताया कि
बिल राशि
संग्रहण केन्द्र
शनिवार 27 जून
व रविवार
28
जून को
भी कार्यालय
निश्चित समय
में खुलेंगे, ताकि उपभोक्ता
शनिवार-रविवार को
भी अपने
विद्युत विपत्र
की राशि
जमा सकते
हैं।
एमनेस्टी योजना- कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता जिनके कनेक्शन 31 मार्च, 2019 से पूर्व से कटे हुए है उनके लिए एमनेस्टी योजना 30 जून, 2020 तक लागू है। ऎसे उपभोक्ता भी बिलम्ब शुल्क व ब्याज की छूट का लाभ उठाते हुए मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाकर पुनः अपने कनेक्शन को जुड़वा सकते हैं।
No comments