ब्रेकिंग न्‍यूज

22 से 28 जून तक आयोजित किया जायेगा ‘गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह’ - उप मुख्यमंत्री

जयपुर, 5 जून। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने बताया कि 22 जून को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताहका वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाले इस ‘गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह’ में विभाग के निर्माण कार्यों में प्रभावी गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।

श्री पायलट ने बताया कि इस सप्ताह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता स्तर के अधिकारी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण तथा गुणवत्ता सम्बंधी परीक्षण का कार्य करेंगे। विभाग के कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के विशेषज्ञ व्याख्याताओं से भी करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यालय, संभाग एवं जिला स्तर पर संचालित गुण नियन्त्रण प्रयोगशालाओं का विभाग के वरिष्ठ अभियन्ता निरीक्षण करेंगे तथा गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। इससे भविष्य में परीक्षण क्षमताओं को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने में मदद मिलेगी। सप्ताह के दौरान बडे़ कार्यों के लिए संवेदकों द्वारा फील्ड में संचालित प्रयोगशालाओं का भी विभागीय अभियंता सत्यापन करेंगे। सप्ताह के दौरान अभियन्ताओं को नई तकनीकों की जानकारियां उपलब्ध करायी जाएंगी तथा 26 जून को प्रत्येक जोन एवं जिला स्तर पर भी गुणवत्ता नियंत्रण सम्बंधी गतिविधियां होंगी।

1 comment:

  1. Very nice , any program should be at the root level,so others will be benifted.

    ReplyDelete