वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है
नई दिल्ली, 13 जून। प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ के लिए प्रविष्टियां
जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
यह वैश्विक प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा छठे
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
इससे पहले इस प्रतियोगिता के
लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 तय की गई थी। यह तिथि
बढ़ाने के लिए देश-विदेश से मांग की जा रही थी, ताकि योग बिरादरी को
वीडियो तैयार करने के लिए अधिक समय मिल सके। भारी मांग को ध्यान
में रखते हुए ही मंत्रालय और
आईसीसीआर ने प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी
21
जून
तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री ने 31 मई को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान
राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी से वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ में भाग लेने का
आह्वान किया था। यह प्रतियोगिता लोगों के जीवन पर
योग के उल्लेखनीय
परिवर्तनकारी प्रभावों पर फोकस करती है और यह छठा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से जुड़ी विभिन्न उत्कृष्ट गतिविधियों में
से एक अहम गतिविधि के रूप में उभर कर सामने आई है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 3 योगाभ्यासों (क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का 3 मिनट की अवधि वाला
वीडियो अपलोड करना होगा, जिसमें इस आशय का एक लघु वीडियो संदेश
भी शामिल करना होगा कि योगाभ्यासों से किस तरह उनके जीवन में उल्लेखनीय सकारात्मक परिवर्तन
हुए हैं। वीडियो को प्रतियोगिता के हैशटैग #MyLifeMyYogaINDIA और उपयुक्त श्रेणी के
हैशटैग के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या माईगव
प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा सकता है। इसमें भागीदारी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश
आयुष मंत्रालय के योग पोर्टल (https://yoga.ayush.gov.in/yoga/) पर उपलब्ध हैं।
यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी।
प्रथम चरण में देश-वार वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिनके विजेताओं का
चयन देश के स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद
वैश्विक पुरस्कार विजेताओं का चयन किया जाएगा जिन्हें विभिन्न देशों के विजेताओं
में से चुना जाएगा। यह प्रतियोगिता लोगों के जीवन पर योग के उल्लेखनीय
परिवर्तनकारी प्रभावों का पता लगाने का एक अहम प्रयास है, जिसके बारे में
प्रत्येक प्रतिभागी स्वयं के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले वीडियो
में बताएंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए
प्रतिभागियों द्वारा प्रविष्टियों को तीन श्रेणियों के तहत प्रस्तुत किया जा सकता
है जिनमें युवा (18
वर्ष
से कम आयु),
वयस्क
(18
वर्ष
से अधिक उम्र) और योग प्रोफेशनल शामिल हैं और इसके साथ ही ये श्रेणियां
पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग होंगी। भारत के प्रतिभागियों के
मामले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय
पुरस्कार पाने वालों को प्रथम चरण में प्रत्येक श्रेणी के
लिए 1
लाख
रुपये,
50,000 रुपये
और 25,000
रुपये
का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि वैश्विक पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय
पुरस्कार पाने वालों के लिए 2500 डॉलर, 1500 डॉलर और 1000 डॉलर के होंगे।
No comments