विदेशों से 21 फ्लाइट से 2 हजार 894 प्रवासी राजस्थानी एक जून तक जयपुर पहुंचें
जयपुर, 1 जून।
उद्योग विभाग के
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.
सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि वंदे भारत मिशन के तहत एक जून तक 21 फ्लाइट्स से विदेशों से लगभग 2 हजार 894 प्रवासी
राजस्थानी जयपुर पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि एक जून को दोपहर बाद किरगिस्तान बिस्केक
से आई फ्लाइट एआई एक हजार 952
से 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। इसमें अधिकांश
किरगिस्तान में अध्ययनरत प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थी है। उन्हाेंने बताया कि एयरपोर्ट
पर अधिकारियों की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई है ताकि प्रवासियों को
किसी तरह की असुविधा ना हो और स्वास्थ्य एडवाइजरी और प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित
हो सके।
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से
आ रहे प्रवासी राजस्थानियों को एयरपोर्ट से सीधे 7 दिन
के क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की सुविधा
व सहयोग के लिए एयरपोर्ट पर अधिकारियों का दल मुस्तैद है। एयरपोर्ट पर आने वाले सभी
राजस्थानी प्रवासियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु और राजकोविड इनफो एप डाउनलोड करवाया
जा रहा है। आवश्यकता होने पर एयरपोर्ट पर ही बीएसएनएल की सीम उपलब्ध कराने की व्यवस्था
भी है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइट से
आने वाले सभी राजस्थानी प्रवासियों के लिए एयरपोर्ट पर चाय, काफी, बिस्कुट, पीने के पानी की बोतल आदि की निःशुल्क व्यवस्था
की गई है।
एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी श्री बिरधी
चंद गंगवाल, जवाहर नगर थाना प्रभारी श्री हेमेन्द्र सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री उपेन्द्र
सिंह शेखावत, श्री देवेन्द्र मीणा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन
के नेतृत्व में डॉ. धनेश्वर शर्मा व चिकित्सकों की टीम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल द्वारा
एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाओं की देखरेख की जा रही है।
No comments