ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य सरकार द्वारा सम्वत 2076 रबी फसल ओलावृष्टि से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान भुगतान हेतु 67.85 करोड़ रूपये सहायता राशि आवंटित की गई

जयपुर, 6 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा भरतपुर जिले की ओलावृष्टि से प्रभावित 06 तहसीलों यथा भरतपुर, कुम्हेर, नदबई, डीग, नगर व रूपवास के 71661 कृषकों को कृषि आदान अनुदान के भुगतान के लिए राशि 67.49 करोड़ रूपये एवं बीकानेर जिले की ओलावृष्टि से प्रभावित 01 तहसील खाजूवाला के 150 कृषको को कृषि आदान अनुदान का भुगतान के लिए राशि 36.39 लाख रूपये की सहायता के लिए बजट आवंटन किया जा चुका है।

सहायता राशि डीबीटी कि माध्यम से प्रभावित पात्र कृषकों के बैंक खातों में हस्तानान्तरण कर दी गई है।

No comments