ब्रेकिंग न्‍यूज

हज यात्रा -2020 के आवेदकों के आवेदन पत्र रद्द, आवेदकों की जमा धन राशि वापस लौटाई जाएगी

जयपुर, 25 जून। सऊदी अरब सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के चलते अपने देश के अतिरिक्त अन्य सभी देशों की वर्ष 2020 की हज यात्रा पर रोक लगा दी है। इस कारण हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा देश के हज यात्रा -2020 के आवेदकों के आवेदन पत्र रद्द कर दिये गए हैं।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने  बताया कि आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र में दिये बैंक खाते में उनके द्वारा जमा धन राशि वापस लौटा दी जायेगी। हज आवेदकों को राशि लौटाने के लिए कैन्सलेशन फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। हज आवेदकों के पासपोर्ट हज कमेटी द्वारा कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुये संबंधित आवेदकों को दूरभाष पर सूचित कर पासपोर्ट प्राप्त करने की तिथि एवं समय की सूचना भिजवा दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि यदि किसी  आवेदक के बैंक खाते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है तो वह परिवर्तित बैंक खाते की कैंसिल चैक अथवा बैंक पासबुक की प्रति ई-मेल द्वारा हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की ई-मेल आई डी account.hci@gov.in पर शीघ्र भिजवायें।

No comments