खरीफ-2019 का 91 फीसदी बीमा क्लेम वितरित, 13 लाख किसानों को मिला 2261 करोड़ का बीमा क्लेम
जयपुर, 4 जून।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019
के अन्तर्गत प्रदेश में
13 लाख पात्र बीमित किसानों को 2 हजार 261 करोड़
रुपए के बीमा क्लेम का वितरण किया जा चुका है। यह कुल क्लेम का 91 प्रतिशत है।
कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया
कि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ-2019 में
कुल 2 हजार 496 करोड़
रुपए के बीमा क्लेम का आंकलन किया गया था, जिसमें
से 2 हजार 261 करोड़
रुपए के क्लेम का वितरण किया जा चुका है। यह कुल क्लेम का लगभग 91 प्रतिशत है और इससे 13 लाख बीमित काश्तकार लाभान्वित हुए हैं।
श्री कटारिया ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में खरीफ-2019 का पूरा क्लेम वितरित कर दिया गया है। अन्य
14 जिलों में भी कुल देय बीमा क्लेम में से
अधिकांश का भुगतान किया जा चुका है। शेष पांच जिलों के बकाया बीमा क्लेम के भुगतान
की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पात्र बीमित काश्तकारों को उनका
बीमा क्लेम मिल जाएगा।
लॉक डाउन में बांटा 2386 करोड़ का क्लेम
कृषि मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में
भी राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से 13 लाख
बीमित किसानों को बीमा कम्पनियों से 2 हजार
386 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का भुगतान करवाया
गया है।
1 जनवरी 2019 के बाद 6041 करोड़ के बीमा क्लेम का वितरण
No comments