हनुमानगढ़ : कोविड-19 विशेष जागरूकता कार्यक्रम के जिला स्तरीय समारोह का शुभारम्भ

जयपुर, 23 जून। शिक्षा राज्य मंत्री एवं हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि  कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले में जिला कलक्टर के नेतृत्व में शानदार कार्य हुआ है। इसके लिए चिकित्सा विभाग समेत सभी संबंधित विभाग प्रशंसा के पात्र हैं। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिला एक्सीलेंट कार्य कर रहा है। सभी 33 जिलों में हनुमानगढ़ प्रथम स्थान पर रहे तो ये कहना अतिशियोक्तिपूर्ण नहीं होगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला पूरे राज्य में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।

श्री डोटासरा मंगलवार को हनुमानगढ़ जिला परिषद सभागार में कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने वीडियो कन्फ्रेंस के जरिए सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामसेवक, पटवारी, सरपंचों तक संवाद कर कोरोना को रोकथाम में देश में उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। आजीविका चलाने के लिए घर से निकलना भी जरूरी है लेकिन घर से निकलने पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं और बार-बार हाथ धोएं। श्री डोटासरा ने जिले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करवाने वाले लोंगो का भी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के जिला प्रभारी मंत्री ने मनरेगा, बिजली, पानी समेत अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से समस्याओं को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री और आए हुए अतिथियों ने जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम के आखिर में कोरोना रोकथाम को लेकर उपस्थित सभी लोगों की जिला प्रभारी मंत्री ने शपथ दिलाई।

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा विभाग की ओर से तैयार किए गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां, हनुमानगढ़ विधायक चौ.विनोद कुमार,नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, संगरिया विधायक श्री गुरूदीप शाहपीणी, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय, पूर्व सांसद श्री भरतराम, पूर्व विधायक श्री आदराम मेघवाल, श्री सुरेन्द्र दादरी, श्री मनीष धारणियां, श्रीमती शबनम गोदारा, श्री भूपेन्द्र चौधरी,श्री ष्ण जैन, पार्षद मनोज सैनी, श्री सौरभ राठौड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एडीएम श्री अशोक असीजा समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

जिले के पांचों विधायकों ने कोरोना रोकथाम को लेकर प्रशासन के कार्यों की जमकर प्रशंसा

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के पांचों विधायकों ने कोरोना रोकथाम को लेकर जिले में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। कलक्टर के नेतृत्व में जिले की पूरी टीम बहुत बढ़िया कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि अस्पताल और कोरोना केयर सेंटर में ऎसा खाना दिया जा रहा है जो होटल भी नहीं देते। फिलहाल कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रचारित करने की आवश्यता है। नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने कहा कि उन्होने विधायक कोष से 53 लाख दिए हैं जिसमें से 40 लाख रूपए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के लिए दिए हैं। प्रवासियों के सहयोग से हजारों जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने कहा कि कोई भूखा ना सोए ध्येय को ध्यान में रखते हुए 61 हजार जरूरतमदों को राशनकिट वितरीत किए गए। राशन को लेकर सरकार से अलग से कोई आवंटन की जरूरत ही नहीं पड़ी। मरीजों को हल्दी केसर का दूध तक पिलाया गया और मरीज भी जल्द ठीक हो गए। उन्होने यहां तक कहा कि हम कोरोना को तो मसल कर ही मार देंगे। उन्होने कहा कि एसडीएम, बीसीएमओ समेत सभी अधिकारियों ने खूब अच्छा कार्य किया और खूब जांचें कराई। संगरिया विधायक श्री गुपदीप शाहपीणी ने कहा कि प्रशासन ने कोरोना रोकथाम को लेकर किए कार्य के लिए बधाई देता हूं। साथ ही कहा कि अब शादियों और डेथ पर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इन्हें रोकने की जरूरत है। गांवों में भी कई जगह 50-50 लोग ताश खेलते हैं। उसे रोकने की जरूरत है। पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों और प्रवासियों को घर पहुंचाने का जोरदार कार्य किया है। प्रशासानिक टीम ने भी कोरोना रोकथाम को लेकर बढिया कार्य किया है।

चूरू सांसद ने मनरेगा को प्राथमिकता पर लेने को कहा

बैठक में चूरू सांसद ने मनरेगा को प्राथमिकता से लेने की बात कहते हुए फर्जी नाम हटाने की बात कही। मनरेगा के जरिए खेल मैदान, तालाब इत्यादि बनाने को कहा। साथ ही कहा कि मनरेगा में लेबर बढाएं। साथ ही चूरू सांसद ने किसानों को फसल बीमा के पूरे पैसे दिलाने की बात कही।

विधायकों ने बैठक में पानी, बिजली समेत विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री और विधायकों ने बिजली, पानी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कहीं प्राइवेट अस्पताल कोरोना जांच के नाम पर वसूली ना शुरू कर दे। इसका विशेष ध्यान रखें। जिला प्रभारी मंत्री और विधायकों ने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा में पात्र नाम जोड़ने और अपात्रें की नाम हटाने के सख्त निर्देश दिए।

जिला प्रभारी सचिव ने कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सजग रहने की दी सीख

कार्यक्रम के आखिर में जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता ने कहा कि आमजन को कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। दस दिवसीय अभियान में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी ये संदेश पहुंचे कि लोग घर से बाहर निकले तो कोरोना से बचाव के उपाय आवश्यक रूप से अपनाएं।

जिला कलक्टर ने किया धन्यवाद व्यक्त, सीईओ जिला परिषद ने कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी कार्यक्रम के आखिर में कार्यक्रम प्रभारी जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम के सह प्रभारी जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका ने पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही मनरेगा में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1 लाख 14 हजार लोग मनरेगा में कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां, हनुमानगढ़ विधायक चौ.विनोद कुमार,नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, संगरिया विधायक श्री गुरूदीप शाहपीणी, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजयएडीएम श्री अशोक असीजा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, जिले के सभी एसडीएम समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments