ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य सभा चुनाव में कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा दी जाएगी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर, 17 जून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग राज्य सभा के लिये होने वाले चुनाव के दौरान ऐसे मतदाता (सदस्य, विधानसभा), जो कि कोविड- 19 से संक्रमित हैं तथा राज्य के किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं, तो उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था दी है।

श्री कुमार ने बताया कि कोरोना से संक्रमित एवं अस्पताल में भर्ती ऐसे मतदाता को रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रकरण की वास्तविकता का आंकलन कर ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर जारी कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की सुविधा प्राप्त कर रहे मतदाताओं को अपना पोस्टल बैलेट पेपर रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना दिनांक 19 जून, 2020 को सांय 5 बजे तक भेजना होगा।

No comments