ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री को कोविड-19 राहत कोष के लिए 72 लाख रूपए से अधिक की राशि भेंट

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भिवाड़ी मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए 71 लाख रूपये की राशि भेंट की गई है।

इस राशि में बालकृष्ण इन्डस्ट्रीज की ओर से 21 लाख रूपये, केईआई इन्डस्ट्रीज की ओर से 21 लाख रूपये, ऑरिएन्ट रिफ्रेक्ट्रीज लि. की ओर से    11 लाख रूपये, हेनन क्लाईमेट सिस्टम इंडिया प्रा.लि. की ओर से 6 लाख रूपये, कामधेनु लि. की ओर से 5 लाख, आकार आयरन क्रिएशन लि. की ओर से 5 लाख रूपये तथा रेवेक्स प्लास्टीसिजर्स प्रा. लि. की ओर से 2 लाख रूपये के चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में दिए गए हैं।

जयपुर के अग्रबंधु दवा व्यवसायी संगठन की ओर से भी 1 लाख 301 रूपये एवं दीगोद (कोटा) के पूर्व विधायक श्री हेमन्त कुमार यादव की ओर से 35 हजार रूपये के चैक कोविड-19 राहत कोष के लिए भेंट किए गए।

मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।

No comments