आपदा प्रबंधन, सहायता : विभिन्न गतिविधियों में एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ से 174.68 करोड़ का आवंटन
जयपुर,
15 जून। आपदा
प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ने मई, 2020 में विभिन्न गतिविधियों में एसडीआरएफ एवं
एनडीआरएफ से 174.68
करोड़ का आवंटन किया जा
चुका है।
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की सयुंक्त
शासन सचिव कल्पना अग्रवाल ने बताया कि सूखे के अन्तर्गत कुल 639.12 लाख रुपये आवंटित किये गये। इनमें से जैसलमेर
एवं जालोर जिले को पेयजल परिवहन के लिए 80.74 लाख, अग्नि सहायता में 231.36 लाख, सर्च
रेस्क्यू एवं संचार आदि उपाय एवं उपकरण क्रय के लिए 256.00 लाख, गंगानगर
एवं झुन्झुनू जिले को कृषि आदान-अनुदान के लिए 69.82 लाख
रुपये व प्रशिक्षण व्यय में 1.2
लाख रुपये का आंवटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के अन्तर्गत कुल 146.81 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। जिसमें से बाढ़
से प्रभावित सड़कों की मरम्मत के लिए 74.56 करोड़, खराब सिंचाई एवं निर्माण के लिए 2.98 करोड़, टोंक
जिले को शीतलहर में कृषि आदान-अनुदान में 7.44 करोड़, भरतपुर एवं गंगानगर जिले को ओलावृष्टि में
कृषि आदान-अनुदान में 55.6
करोड़ एवं भीलवाड़ा, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ जिले को बाढ़ में कृषि
आदान-अनुदान 5.27 करोड़ं रुपये क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत, कपड़े बरतन, पशु प्रतिस्थापन के लिए सहायतार्थ राशि 36.08 लाख एवं जलहानि मे सहायतार्थ 64.00 लाख रुपये का आवंटन किया गया है।
No comments