आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ से 166.26 करोड का आवंटन
जयपुर, 11 जून। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक
सुरक्षा विभाग की और से 11 जून, 2020 तक विभिन्न गतिविधियों में एसडीआरएफ एवं
एनडीआरएफ से 166.26
करोड़
रुपये का आवंटन किया जा चुका है।
इसमें से सूखे में कृषि आदान-अनुदान के रूप में 36.09 करोड़ तथा अन्य राहत गतिविधियों में 27.8 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके अलावा बाढ़ (2019) से प्रभावितों को विभिन्न गतिविधियों पर 26.95 करोड़,रुपये कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु 7.57 करोड़
तथा ओलावृष्टि में कृषि आदान-अनुदान के रूप में 67.85 करोड़
रुपये का आवंटन किया गया है।
No comments