ब्रेकिंग न्‍यूज

श्रम राज्य मंत्री ने 162 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर जागरूकता का संदेश दिया

जयपुर, 29 जून। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम दादर, महुआखुर्द व जमालपुर (श्यामगंगा)  में जनसुनवाई की तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया।

इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 162 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है और इसकी अभी तक कोई दवा इजाद नहीं की गई है अतः बचाव ही इस बीमारी का एक तरह से ईलाज है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमक है और यह किसी जाति, धर्म एवं लिंग को नहीं देखती है। अतः अफवाहों से बचे और मेडिकल गाइड लाइन के अनुरूप सभी ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा मास्क लगाए। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को इस महामारी की रोकथाम के लिए  जागरूक करे। उन्होंने  कहा कि देश में राजस्थान पहला राज्य है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने ग्राम महुआखुर्द के सरकारी विद्यालय के लिए सैनेटाइजर और मशीन भेंट करने वाले एयू स्माल फाइनेंस ग्रुप का आभार जताया।

ग्राम महुआखुर्द में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा विद्युत समस्या उत्पन्न होने पर लापरवाही बरतने के बारे में अवगत कराया। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने इस पर विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में विद्युत समस्या उत्पन्न नहीं होवे। उन्होंने जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से समस्या का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण पूरी दुनिया संकट में है और कोरोना वॉरियर्स अपने जीवन को संकट में डालकर व्यवस्थाएं सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लडने वाले प्रत्येक व्यक्ति समाज का हीरो है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी कोरोना योद्धाओं चाहे वो संविदाकर्मी हो या मानदेयकर्मी उनका भी 50 लाख रुपये का बीमा कर उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का काम केवल राजस्थान में ही हुआ है।

उन्होंने कोरोना जागरूकता से जुडी प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया। इस दौरान नाटक के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

No comments