ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड के आवंटियों को भौतिक कब्जा देने के लिए शिविर 11 जून से लगेंगे, भौतिक कब्जा मिलने से ट्रांसपोर्टरों को मिलेगी राहत
जयपुर, 8 जून।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड क जिन आवंटियों द्वारा मौके पर
कब्जा प्राप्त नहीं किया गया उनके लिए जेडीए 11 जून, 2020 से भौतिक कब्जा सम्भलाने के लिए शिविर
लगायेगा। शिविर लगाने से ट्रांसपोर्टरों को राहत मिल सकेगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकान्त
ने बताया कि जविप्रा की व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड में आवंटित भूखण्डों की लीजडीड/कब्जा
पत्र जारी होने के उपरान्त जिन आवंटियों द्वारा मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया
गया है। उनको मौके पर आवंटित भूखण्ड का भौतिक कब्जा सम्भलाने हेतु जोन कार्यालय के
पदस्थापित कनिष्ठ अभियन्ता दुर्गेश कुमार वर्मा मोबाईल नं. 9772007444 एवं अधिशाषी अभियन्ता प्रकोष्ठ के
कनष्ठि अभियन्ता श्री रोहिताश जाटव मोबाईल नं. 9001059642 योजना
में स्थित साईट कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह दोनों अभियन्ता साईट कार्यालय में
प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे
तक मौके पर भौतिक कब्जा सम्भलाने की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।
No comments