जयपुर के 11 इलाकों के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू
- थाना रामगंज, कोतवाली, गलतागेट, ब्रह्मम्पुरी, नाहरगढ़, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, गांधी नगर, आमेर, सजय सर्किल एवं शिप्रापथ के चिन्हित एरिया
में कर्फ्यू लागू।
- राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन
करने अब तक 1332 कार्यवाही।
- लॉक डाउन उल्लंघन पर 19 अनाधिकृत वाहन
जब्त एंव अब तक कुल 17,207 वाहन जब्त।
जयपुर, 4
जून। 46 थाना क्षेत्रों के 155 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू : रामगंज, माणक चौक, सुभाष
चौक, कोतवाली, गलतागेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा
बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, जालूपुरा, आमेर, संजय सर्किल, आदर्श नगर, खो-नागोरियान, मोती डूगरी, मालपुरा गेट, रामनगरिया, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट
नगर, लालकोठी, गांधीनगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, बस्सी, बजाज
नगर, तूंगा, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, हरमाडा, सदर, बगरू, कालवाड़, वैशाली नगर, सोड़ाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, ज्योति
नगर, श्याम नगर, महेश नगर, चाकसू, मुहाना एवं सांगानेर सदर के चिन्हित क्षेत्र
में कर्फ्यू लागू किया गया है।
दिनांक 04.06.2020 को पुलिस थाना रामगंज
में बिसायतियों का मौहल्ला घाटगेट में मकान नम्बर 555 से फुलसागर गली के नुक्कड़, सीतारामपुरी हीदा की मोरी में खण्डेलवाल
स्कूल के गार्डन, मौहल्ला महावतान तोपखाना हजुरी में अजीज
भाई हाथीवाले के मकान तक,
थाना कोतवाली में नींदड रावजी का रास्ता में कुट्टी वालों
का चौराहा से तोपखाने के रास्ते की ओर जाने वाली गली, थाना गलतागेट में पाडा मण्डी कट से लाल मस्जिद भारत अस्पताल
से नानगी के चौराहे से अल्लाह रखा डेयरी, कृष्णा
कॉलोनी में 97 लाल प्याउ मैन रोड से घनश्याम कॉलोनी जैन गार्डन से सूर्यगढ तक़, थाना ब्रह्मम्पुरी में छोटा अखाडा मैन रोड के पश्चिम भाग की गली
संख्या 1 व 2 तक, थाना नाहरगढ़ में पुजारियों के चौक में जाने वाली रोड गेटोर
रोड की तरफ मकान नं. 406 से 393ए व बद्रीजी की गली में पुजारियों के चौक में मकान नं.
400 व बालानंदजी के रास्ते के अंतिम छोर से भौमियां जी का मंदिर से सीकर हाउस रोड, बालानंदजी के मठ की तरफ जाने वाले दोनों
रास्ते, सरस्वती कुण्ड को जाने वाली रोड पर मकान
नं. 349 व तेजाजी मंदिर जाने वाली सडक तक, थाना
मोतीडूंगरी में
आनंदपुरी के पूर्व दिशा में खुलने वाले मकान नं. बी-178, 177, 177ए
खाली प्लाट बी-176,
बी-175बी, बी-174बी, बी-174ए, बी-174बी व पश्चिम दिशा में खुलने वाले मकान
नं. बी-184, बी-183ए, बी-182, बी-181ए, बी-180, बी-173 तक, थाना मालपुरा गेट में न्यू कागजी मौहल्ला में श्रीमती शाहिदा
के मकान से पूर्व दिशा में जावेद भाई के मकान के सामने वाली गली तक व पश्चिम दिशा में
मौहम्मद आबिद के मकान नं. 18 न्यू कागजी मोहल्ला सांगानेर थाना गांधी नगर में
दयानंदनगर फेज प्रथम झालाना डुंगरी में प्लाट नं. 412 से 390 व गुरू तेग बहादुरनगर
झालाना डुंगरी में प्लाट नं. ए-6 से ए-67 गली नं. 2 तक, थाना आमेर में हाजी वारिस कॉलोनी नाई की थड़ी में शरीफ
अंसारी के मकान से लाला किराणा की दुकान व लाल फार्म से गंदे नाले तक, थाना संजय सर्किल में सीकर हाउस में अशफाक कबाड़ी की गली से यू.आई.टी
क्वाटर्स से स्वामी बस्ती चमडा गोदाम तक, थाना
शिप्रापथ में
थडी मार्केट मानसरोवर के मकान नम्बर 124/293 से मकान नम्बर 124/338 के चिन्हित क्षेत्र
में कर्फ्यू लागू किया गया है।
जयपुर शहर में 46 थाना क्षेत्रों में आंशिक
कर्फ्यू लगाया गया है। जयपुर शहर के विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 155 चिन्हित
स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया
स्क्वॉड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त
निगरानी की जा रही है।
जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रात्रि
09.00 पी.एम. से प्रातः 05.00 ए.एम. तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों
के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत
: जयपुर शहर में लॉकडाउन
5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 1332
कार्यवाही की जाकर जुर्माना राशि 3,47,500/-रूपये वसूल किये गये है।
निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणो एवं निरोधात्मक में अब तक
1196 व्यक्ति गिरफ्तार :
जयपुर शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों
को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर अब तक
कुल 1196 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
लॉकडाउन उल्लंघन पर अब तक 518 आपराधिक प्रकरण
दर्ज : लॉकडाउन के दौरान आपदा
प्रबंधन एक्ट-2005,
राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज
एक्ट, 1957,कालाबाजारी
व आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक कुल
518 प्रकरण दर्ज किये गये।
No comments