तजाकिस्तान से 184 प्रवासी विद्यार्थी जयपुर पहुंचे, 14 को आएगी अगली फ्लाइट - एसीएस
जयपुर, 10 जून।
दुसंबे तजाकिस्तान से बुधवार को दोपहर बाद जयपुर पहुंची फ्लाइट सोमोन एसजेड 8109 से 184 राजस्थानी
प्रवासी जयपुर आए हैं। यह सभी छात्र वहां एमबीबीएस का अध्ययन कर रहे हैं। अतिरिक्त
मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग, चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल चैकअप, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानी
छात्र-छात्राओं को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भिजवाया गया। जयपुर पहुंचे
विद्यार्थियों के चेहरों पर अपनों के बीच आने की खुशी साफ झलक रही थी।
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि
राज्य सरकार द्वारा बनाए गए एयर सेल द्वारा नियमित मोनेटरिंग की जा रही है। राज्य
में अब तक 25 फ्लाइट से करीब साढ़े तीन हजार प्रवासी
राजस्थानी जयपुर पहुंच चुके हैं। तजाकिस्तान से आज आई तीसरी फ्लाइट अपरान्ह पौने
चार बजे जयपुर पहुंची फ्लाइट में वहां मेडिकल का अध्ययन कर रहे प्रवासी राजस्थानी
विद्यार्थी जयपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर
आगमन से लेकर संस्थागत क्वारंटाइन तक की सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद होने से सुचारु
व्यवस्था बनी हुई है। 14
जून को आने वाली
फ्लाइट में लगभ्ग 148
राजस्थानी प्रवासी
विद्यार्थियों के जयपुर आने की संभावना है।
No comments