प्रशासनिक सक्रियता से रामप्यारी को 1 घंटे में मिली 12 माह से अटकी पेंशन
जयपुर, 10 जून।
कोरोना संकट में अस्थिर आर्थिक हालातों के बीच बीकानेर जिला कलक्टर श्री कुमार पाल
गौतम की सक्रियता से श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के गुसाईंसर गांव निवासी रामप्यारी को
12 माह से अटकी पेंशन महज 1 घंटे में मिल गई। इतना ही नहीं उसकी पेंशन
नियमित भी हो गई।
दरअसल बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति
में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर पंचायत समिति मुख्यालय पहुंचे जिला कलक्टर श्री
गौतम जैसे ही अपनी गाड़़ी में बैठने ही वाले थे तो गुसाईंसर निवासी रामप्यारी अपनी गुहार
लेकर उनसे मिलने जा पहुंची। रामप्यारी ने जिला कलक्टर को बताया कि गत 12 महीनों से वह वृद्धावस्था पेंशन से वंचित
है। कई बार सम्पर्क करने के बावजूद पेंशन प्रारम्भ नहीं हो पा रही है। इस पर जिला कलक्टर
ने तुरंत रामप्यारी के पास उपलब्ध सभी कागज देखे और स्वयं पंचायत समिति की पेंशन शाखा
पहुंचे। वहां पहुंचकर जिला कलक्टर ने सभी दस्तावेज की जांच की और पाया कि रामप्यारी
के सभी पेंशन दस्तावेज सही हैं और वह वृद्धावस्था पेंशन के पात्र थी।
No comments