ब्रेकिंग न्‍यूज

यूडीएच मंत्री के निर्देश पर जेडीए ने दी झोटवाडा एलीवेटेड रोड को गति

यूडीएच मंत्री के निर्देश पर जेडीए ने दी झोटवाडा एलीवेटेड रोड को ग​​ति 10 पाईलस एवं 152 पेनल कास्टिंग का कार्य प्रगति पर
10 पाईलस एवं 152 पेनल कास्टिंग का कार्य प्रगति पर

जयपुर, 12 मई। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के निर्देश पर जेडीए द्वारा लॉक डाउन से रूके हुए झोटवाडा एलिवेटेड रोड कार्य को 20 अप्रैल से गति देते हुए 10 पाईलस एवं 152 पेनल कास्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जेडीए आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन से रूके हुए सभी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए कार्य शुरू करने के साथ गति लाएं। श्री रविकांत ने बताया कि यूडीएच मंत्री की मंशा है कि आमजन से जुडे प्रोजेक्ट्स को शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाए।


यूडीएच मंत्री के निर्देश पर जेडीए ने दी झोटवाडा एलीवेटेड रोड को ग​​ति 10 पाईलस एवं 152 पेनल कास्टिंग का कार्य प्रगति पर

उन्होंने बताया कि सीतापुरा, बस्सी, जाहोता एवं दांतली आरओबी का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रोजेक्ट्स पर लेबर द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाकर कार्य किया जा रहा है।

No comments