कोटा के विद्यार्थियों को घर पहुंचाने के राजस्थान सरकार के प्रयासों की हर कोई कर रहा है मुक्त कंठ से प्रशंसा
जयपुर, 12 मई । राज्य सरकार के प्रयासों से कोटा के हजारों विद्यार्थी अपने-अपने घर सकुशल
पहुंच रहे हैं। अब तक कुल 46687 विद्यार्थी राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित
ट्रेन और बसों से अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। अब तक इस कार्य के लिए 1048 बस और 16 ट्रेन काम में ली गई। कुल 1048 बसों से 28491 विद्यार्थी और 16 ट्रेन से 18196 विद्यार्थी अपने गंतव्य तक पहुंचाए गए। विद्यार्थियों को रवाना करने से पहले उन्हें
मास्क, फूड पैकेट, पानी की
बोतल प्रदान की गई। रवाना करने से पहले सभी विद्यार्थियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की
गई। विद्यार्थियों को अपने गंतव्य भिजवाने की इस प्रक्रिया को हर किसी के द्वारा प्रशंसा
की जा रही है। कई राज्य सरकारें और विद्यार्थी राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं की मुक्त
कंठ से प्रशंसा कर चुके हैं।
No comments