जयपुर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं को दी राहत
नए कनेक्शन व भार वृद्धि के जारी डिमाण्ड
नोटिस की राशि एक जून,
2020 तक
जमा कराने की सुविधा
जयपुर, 12 मई।
लॉकडाउन की वजह से नए कनेक्शन एवं भार वृद्धि के मामलों में उपभोक्ताओं को जारी डिमाण्ड
नोटिस जमा कराने की निर्धारित तिथि निकल गई है, ऐसे आवेदक अब 1 जून, 2020 तक
डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करा सकते हैं।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता
ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि
नए कनेक्शन एवं भार वृद्धि के मामलों में जारी डिमाण्ड नोटिस जमा कराने की अंतिम तिथि
22 मार्च से 12 मई तक या लॉकडाउन की तिथि 17 मई, 2020 तक
है ऐसे मामलों में डिमाण्ड नोटिस की राशि 1 जून
तक स्वीकार करने के लिए सभी सम्बन्धित फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए
हैं।
No comments