उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई
जयपुर, 26 मई।
श्री गंगानगर रेलवे द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे
हैं। श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं मे यात्रा कर रहे प्रवासी यात्रियों के लिए खाद्य
सामग्री भी रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही है।
बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तक चलाई गई
श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09079
को नागौर तक विस्तार
दिया गया। इस स्थिति में रेल प्रशासन ने समन्वय कर तत्काल कदम उठाते हुए इस ट्रेन
के मंगलवार 26 मई 2020 की
दोपहर को कनकपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों के लिए भोजन और पानी के बोतल
की व्यवस्था की गई और रेल कर्मचारियों की सहायता से सभी यात्रियों को उनके कोच में
इन भोजन पानी को पहुंचाया।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09387 मेहसाणा से मधुबनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों
को मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर मंगलवार 26 मई
2020 को पहुचने पर खानपान प्रदान किया गया।
मारवाड़ जंक्शन
स्टेशन पर 16:44 बजे
गाड़ी के पहुंचने पर
यात्रियों को एक पानी की बोतल, कचौरी और 1 बिरयानी कैसरोल पैकेट दिया गया। ट्रेन
के कुल 1010 यात्रियों को यह पैकेट प्रदान किये गये।
जोधपुर मंडल पर मंगलवार को पाली मारवाड
से मुजफ्फरपुर के लिये पाली मारवाड रेलवे स्टेशन से सुबह 11.00 बजे रवाना हुई ट्रेन में 1552 यात्रियों ने सफर प्रारम्भ किया है।
रेलवे द्वारा यह
सुनिश्चित किया जा
रहा है कि सभी यात्रियों द्वारा फेस मास्क का प्रयोग किया जा रहा है तथा सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। यात्रियों के खाने पीने का विशेष ध्यान रखा
जा रहा है। पाली में सभी 1552
यात्रियों को पूड़ी, सब्जी तथा पानी की बोतल प्रदान की गई।
इसी ट्रेन के यात्रियों को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पुनः खाने के लिये
पूडी व सब्जी तथा साखें के पैकेट तथा पीने के लिये पानी की बोतल भारतीय सेना के
सहयोग से उपलब्ध कराई गई। इन पैकेट का वितरण जोधपुर रेल मंड़ल के स्काउट, सिविल डिफेन्स, नगर निगम तथा जी.आर.पी के स्टॉफ द्वारा
ट्रेन के यात्रियों को किया गया।
No comments