ब्रेकिंग न्‍यूज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने महानरेगा कार्य का निरीक्षण किया, श्रमिकों से चर्चा की, समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


जयपुर, 27 मई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत रावली नाड़ी के खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।  केबिनेट मंत्री ने श्रमिकों से बातचीत की और क्षेत्रीय सम सामयिक हालातों पर चर्चा की। विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने महानरेगा से संबंधित गतिविधियों पर जानकारी दी। मंत्री ने श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर दिया और महानरेगा के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण का आश्वासन दिया और ग्रामीणों से कहा कि वे कोरोना से बचाव के सभी उपायों पर अमल करें। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, घर में रहें-सुरक्षित रहें।

No comments