ब्रेकिंग न्‍यूज

जालोर रेलवे स्टेशन से दूसरी विशेष श्रमिक रेलगाड़ी प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना

जालोर रेलवे स्टेशन से दूसरी विशेष श्रमिक रेलगाड़ी प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना

जयपुर, 14 मई। जालोर से जौनपुर (उत्तरप्रदेश) तक के लिए दूसरी विशेष श्रमिक रेलगाड़ी गुरूवार को सायंकाल 6.25 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जिसमें लगभग 800 प्रवासी श्रमिक अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए।

यह विशेष श्रमिक रेलगाड़ी इटावा, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए जौनपुर तक जालोर के आस-पास के जिलों के श्रमिकों को लेकर रवाना हुई। रेलगाड़ी से इटावा स्टेशन पर इटावा, जालौन, ओरैया, कन्नौज, फर्रूखाबाद व कानपुर, रायबरेली स्टेशन पर रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई व सीतापुर, प्रतापगढ़ स्टेशन पर प्रतापगढ़, प्रयागराज व फतेहपुर तथा अंतिम जौनपुर स्टेशन पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी व चन्दोली के प्रवासी श्रमिक उतरेंगे।

रेलवे स्टेशन पर जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री हिम्मत अभिलाष टांक की उपस्थिति में प्रवासी श्रमिक यात्रियों ने हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। रवाना होने से पहले जिला कलक्टर ने ट्रेन में बैठे यात्रियों को मास्क एवं पानी की बोतलें प्रदान की।

जालोर में निवासरत प्रयागराज इलाहबाद निवासी शिवकुमार मिश्रा अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ रवाना होने से पूर्व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लॉक डाउन की परेशानी के बाद जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्था के साथ निःशुल्क गंतव्य स्थान पर भेजने के कदम को सराहनीय बताकर धन्यवाद दिया।

ट्रेन रवाना होने से पूर्व सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच, दस्तावेज सत्यापन तथा भोजन के पैकेट्स व पानी की बोतलें वितरित करने में पुलिस के साथ एनसीसी सी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने सहयोग दिया।

No comments