जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने रामगंज एवं खो नागोरियान का दौरा कर की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा
- रामगंज थाने पर पीपीई किट एवं
रात्रि में भी एम्बुलेंस रखने के निर्देश
- खो नागोरियान में सब्जी ठेलों
को नियमित करने को कहा
-
आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की भी की समीक्षा
जयपुर, 2 मई। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने शनिवार
को चारदीवारी में रामगंज एवं आगरा रोड पर खो नागोरियान क्षेत्र का दौरा कर कोराना
संक्रमण के प्रसार को रोकने, आवश्यक
सामानों की आपूर्ति, सेनेटाइजेशन
सहित विभिन्न सम्बन्धित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
रामंगज थाने में चिकित्सा विभाग,
पुलिस एवं जिला
प्रशासन के अधिकारियों की
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि चारदीवारी के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से बाहर अधिकृत
व्यक्तियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का आवागमन नहीं होना चाहिए। उन्होंने रामगंज थाने में हर समय 25 पीपीई किट उपलब्ध कराने एवं रात्रि में
भी हर समय दो एम्बुलेंस तैयार कर खड़ी रखने के चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन के
अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अगले दस दिन एम्बुलेंस का मूवमेंट कलैण्डर मय
स्टाफ के नाम के जिला प्रशासन को देने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को
निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने शहर में चारदीवारी एवं
बाहर सभी सब्जी ठेले वालों, दूध
विक्रेताओं, पीडीएस
दुकानदारों, गैस
वितरण करने वालों एवं किराना सामान के दुकानदारों की रेण्डम सैम्पलिंग करवाने एवं
उनकी व्यापक आईईसी के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कोरोना
पॉजिटव के कांटेक्ट्स को जहां घर में ही पूरे प्रोटोकॉल की पालना के साथ होम
क्वारेंटाइन किया जाना संभव हो वहां प्राथमिकता से उन्हें होम क्वारेंटाइन ही किए
जाने के ही प्रयास किए जाएं।
डॉ.जोगाराम ने खो-नागोरियान थाने में भी चिकित्सा, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर
क्षेत्र में कोरोना प्रसार को रोकने एवं आवश्यक सामानों की आपूर्ति, राशन एवं अन्य सम्बन्धित प्रबन्धों की समीक्षा की। यहां
भी सभी सब्जी ठेलेवालों को मास्क, सेनेटाइजर
उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण देने एवं सब्जी ठेलों की अधिक संख्या को देखते
हुए दिन एवं क्षेत्र के अनुसार उनके संचालन की संभावना देखने के लिए अधिकारियों को
निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि चारदीवारी या कर्फ्यू क्षेत्र
से आने वाले चिकित्सकों की भी कोराना जांच की जाए। इस दौरे में अतिरिक्त जिला
कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, द्वितीय
श्री पुरूषोत्तम शर्मा, नॉर्थ श्री बीरबल सिंह, ईस्ट
श्री राजीव पाण्डे, सीएमएचओ जयपुर प्रथम श्री नरोत्तम शर्मा एवं अन्य कई
अधिकारी साथ थे।
छोटी सडक व गलियों सनैटाईजर के लिए छोटे पीठू फव्वारे की मशीन कमसेकम-कीमत पर एवं लिक्विड उपलब्ध करवा दे जिससे चारदीवारी में स्वयं मकान वाले या कुछ मिलकर खरीद सके और रोज अपने घर को सनैटाईज करते रहे।
ReplyDeleteइसको उपलब्ध कराने वाली कम्पनी या दुकानदार का अखबार टीवी पर सूचना या विज्ञापन के लिए सरकार उन्हें कहे।यह उतना ही आवश्यक है जितना मास्क पहनना ,सोसल डिस्टेंटिग है।