ब्रेकिंग न्‍यूज

जेडीए ने लॉकडाउन में बेचे डेढ करोड़ के भूखण्ड, जेडीए की प्रॉपर्टी लोगो की पहली पसंद


जयपुर, 27 मई। कोरोना वॉयरस के कारण राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों ने जेडीए प्रॉपर्टी पर विश्वास जताते हुए बढ-चढकर भूखण्डों की ई-नीलामी में भाग ले रहे है। जेडीए ने बुधवार को ई-नीलामी में चार भूखण्डों को करीब डेढ करोड़ से अधिक राशि में विक्रय किया है।

जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि लालकोठी, चित्रकूट, सालिगरामपुरा, लखेसरा स्थित भूखण्डों को ई-नीलामी में बेचने के लिए रखा गया था। लालकोठी में 13.93 वर्गमीटर के भूखण्ड के लिए अधिकतम बोली 5 लाख 50 हजार 250 रूपए प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई, जिससे जेडीए को लगभग 76 लाख 65 हजार रूपए की आय हुई है।

उन्‍होंने बताया कि चित्रकूट में 54 वर्गमीटर भूखण्ड, सालिगरामपुरा में 162 वर्गमीटर भूखण्ड एवं लखेसरा में 124.17 वर्गमीटर भूखण्ड की नीलामी से जेडीए को लगभग 77 लाख 96 हजार रूपए की आय हुई है।

श्री रविकांत ने बताया कि जेडीए प्राईम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, हाथोज करधनी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सालिगरामपुरा, स्वर्ण विहार, रिंग रोड विकसित क्षेत्र आदि में भूखण्डों को ई-नीलामी से विक्रय किए जा रहे हैं। जिन्हें ई-नीलामी में भाग लेकर उचित दरों पर खरीद सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में ई-नीलामी से भूखण्ड खरीदने का सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई परिसंपत्तियों की सभी तरह की जानकारी एवम् लोकेशन मैप आदि की विस्तृत जानकारी जेडीए वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आमजन एवं इच्छुक खरीददारों परिसंपत्ति से संबंधित सभी जानकारी वेबसाईट से लेकर ऑनलाईन नीलामी में भाग ले सकते है।

तीन बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा बुधवार को ग्राम मथुरादासपुरा में करीब तीन बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में ग्राम मथुरादासपुरा, तहसील जमवारामगढ में निजी खातेदारी की भूमि के खसरा नं. 68 में करीब तीन बीघा भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसाने हेतु सड़के बनाई जा रही थी जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।

No comments