जयपुर,
19 मई । मुख्यमन्त्री
श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान रोडवेज द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के लिए
बसों को रवाना करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
रोडवेज प्रशासन को राज्य सरकार
द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में चार राज्यों के लिए 18 मई, 2020 से ही सूची बनाकर सभी व्यवस्थायें प्रारम्भ कर दी गई थी। अध्यक्ष एवं प्रबन्ध
निदेशक ने बताया कि 19 मई, 2020 को उत्तर प्रदेश के लिए 31, उत्तराखंड के लिए 17, हिमाचाल प्रदेश के लिए 01 तथा मध्य प्रदेश के लिए 06 बसों को रवाना किया गया जिनमें लगभग 3 हजार लोगों को उनके राज्यों में
उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, गुजरात
तथा महाराष्ट्र के लिए भी रोडवेज के माध्यम से श्रमिक स्पेशल बसों के तहत संचालन
किया जायेगा जिसके लिए नोडल अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित राज्यों से तथा वहाँ पर रह
रहे लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है।
No comments