ब्रेकिंग न्‍यूज

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के नुकसान को ऑनलाइन कराने के कार्य में गति लाये - तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री



जयपुर, 17 मई। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने उपखण्ड अधिकारी भरतपुर को निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के हुए नुकसान को ऑनलाइन करने के कार्य में गति दिलायें ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।

डॉ. गर्ग ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार ने भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुये नुकसान के मुआवजे के रूप में 28 करोड़ रुपये की राशि जिला कलक्टर को मुहैया करा दी है लेकिन कुछ पटवारियों द्वारा नुकसान को समय पर ऑनलाइन नहीं किया गया है जिसकी वजह से इन किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ऎसी स्थिति में सभी पटवारियों को निर्देश जारी करें कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्य के साथ-साथ ऑनलाइन का कार्य भी करें। उन्होंने तहसीलदार को प्रतिदिन ऑनलाइन कार्य की प्रगति की सूचना भिजवानें के निर्देश भी दिये।

No comments