प्रदेश की दस मंडियों में ई-नाम परियोजना के सुगम संचालन के लिए पायलट प्रोजेक्ट
जयपुर, 28 मई।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की 10 कृषि
उपज मंडियों में ई-नाम परियोजना से संबंधित समस्त कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में
विशेषज्ञ संस्था के माध्यम से कराए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। श्री गहलोत
की इस मंजूरी से इन मंडियों में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) परियोजना का कार्य बेहतर
ढंग से संचालित हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य की 25 कृषि उपज मंडी समितियों में यह परियोजना
चल रही है। शेष 119
मंडी समितियों को भी इससे
जोड़ा जा रहा है। ई-नाम परियोजना से संबंधित कार्य वर्तमान में मंडी समितियों द्वारा
अपने स्तर पर कराया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर की नोडल एजेंसी स्मॉल फार्मर्स एग्री
बिजनेस कंसोर्टियम के दिशा-निर्देशों के आधार पर इस प्रोजेक्ट को सुगम एवं सुचारू रूप
से संचालित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 माह
के लिए विशेषज्ञ संस्था अथवा एजेंसी की सेवाएं ली जाएंगी।
No comments