जिला, तहसील एवं पंचायत स्तर पर जनगणना समन्वय समितियों का गठन
जयपुर, 18
मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनगणना समन्वय
समितियों के गठन को मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने इन समितियों में गैर सरकारी सदस्य
शामिल किए जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।
प्रमुख जनगणना अधिकारी (जिला कलक्टर) की
अध्यक्षता में गठित जिला जनगणना समन्वय समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, जिला वन अधिकारी, संयुक्त निदेशक/मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, प्रमुख जनगणना अधिकारी (आयुक्त)/नगर जनगणना
अधिकारी, उप निदेशक (आईसीडीएस), सीएमएचओ, उप
जिला जनगणना अधिकारी को सदस्य तथा जिला जनगणना अधिकारी को सदस्य सचिव के रूप में सम्मिलित
किया गया है।
उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित तहसील/नगर
जनगणना समन्वय समिति में पुलिस उपाधीक्षक, ब्लॉक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
विकास अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सदस्य तथा
तहसील/नगर जनगणना अधिकारी को सदस्य सचिव के रूप में सम्मिलित किया गया है।
No comments