ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला कलक्‍ट्रेट में वाहन एवं यात्रा पास बनवाने की व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए जिला कलक्टर ने दिए कई निर्देश



- सीसी टीवी लगवाए, अब तक पास बना रहे कार्मिकों को हटाया

- शिकायतों की जांच एडीएम द्वितीय को सौंपी

जयपुर, 12 मई। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिला कलक्‍ट्रेट में अन्य राज्यों में जाने वाले एवं अनुमत श्रेणियों के व्यक्तियों, वाहनों के पास बनाने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि पास बनवाने में बिचौलियों के सक्रिय होने की शिकायतें मीडिया के माध्यम से मिलीं थीं। इस शिकायत की जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री पुरूषोत्तम शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पास बनाने के कार्य से जुडे़ सभी छह कार्मिकों को हटा दिया गया है। सुरक्षा के लिए लगाए गए सिविल डिफेंस के करीब एक दर्जन स्वयंसेवकों को भी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। अब सुरक्षा के लिए पुलिस के अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं। इसके अलावा पास जारी करने वाले कक्ष एवं उसके बाहर की तरफ सीसी टीवी लगवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि पास बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं त्वरित होनी चाहिए।

No comments