जयपुर, 18 मई।
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जयपुर जिले के समस्त
अल्पबचत अभिकर्ताओं को उनकी अल्प बचत एजेन्सियों का नवीनीकरण निर्धारित तिथि से पहले
भी करवाए जाने की सुविधा दी जा रही है।
कोषाधिकारी जयपुर शहर, डॉ देवाराम
शिवरान ने बताया कि जयपुर जिले के समस्त अल्पबचत अभिकर्ता जिनकी अल्प बचत एजेन्सियों
का नवीनीकरण निर्धारित तिथि तक होना है इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऎसे अभिकर्ता
निदेशक कोष एवं लेखा राजस्थान जयपुर की वेबसाईट www.dta.rajasthan.gov.in से नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित
प्रपत्र व दस्तावेज के साथ समस्त अल्पबचत अभिकर्ता उनका आवेदन कोष कार्यालय में जमा
करा सकते हैं। इससे जिले के अल्प बचत अभिकर्ताओं को बार-बार कोषालय नहीं आना पडे़गा।
No comments