ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, शौर्य चक्र प्राप्त राजस्थान मूल के सैनिकों को रोडवेज की बसों में मिलेगी नि:शुल्क यात्रा सुविधा



जयपुर, 18 मई। सशस्त्र सेनाओं के शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान मूल के सैनिकों को रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इन सैनिकों के अदम्य साहस, समर्पण तथा बलिदान को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

श्री गहलोत की इस स्वीकृति से सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पदक से सम्मानित राजस्थान मूल के 770 जवानों को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

No comments