ब्रेकिंग न्‍यूज

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री बुधवार को करेंगे मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण


आयुक्त और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर शिलापूजन कर किया जायेगा शिलान्यास

जयपुर, 26 मई। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल बुधवार को प्रातः 10.00 बजे अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना एवं मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रातः 11.00 बजे सेक्टर-26, प्रताप नगर में इन दोनों योजनाओं का शिलापूजन कर शिलान्यास किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिये जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस समारोह में आवश्यक लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में 576 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनके विरूद्ध 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक ने फ्लैट की कीमत 15 लाख 70 हजार रूपये रखी गई है। आवेदकों ने फ्लैट की कीमत का 10 प्रतिशत यानी 1 लाख 57 हजार रूपये जमा करवाकर पंजीकरण भी करवा लिया है।

इन योजनाओं में यह होगा खास

शिक्षकों, कॉन्स्टेबलों और हैड कॉन्स्टेबलों के लिए प्रताप नगर के सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना के तहत 2 बीएचके साइज के कुल 576 फ्लैट बनाए जाएंगे। ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित की जाएंगी। एक ने फ्लैट का बिल्टअप एरिया 706 वर्ग फीट और सुपर बिल्टअप एरिया 900 वर्गफीट होगा। योजना में सभी मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त पार्किंग, जिम, स्वीमिंगपूल, साईकल ट्रैक, सामुदायिक केन्द्र, लिफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, बास्‍केटबॉल/वॉलीबॉल कोर्ट, लैण्ड स्केपिंग, एलईडी लाइट लगाने के साथ सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे। पात्र आवेदकों को फ्लैटों का आवंटन स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षको को निर्धारित कीमत पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

No comments