ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान सरकार ने आदेश संशोधित कर जालोर को जोधपुर मेडिकल कॉलेज से तथा सिरोही को पाली मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया


जयपुर, 10,मई। शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने बताया कि  कोरोना महामारी से  बचाव के मध्यनजर  राजस्थान सरकार ने विगत 5 मई को  आदेश जारी कर प्रदेशभर के जिलों को विभिन्न सम्बन्धित मेडिकल कॉलेज से कोरोना की टेस्टिंग के लिये सम्बद्ध किया था। इस आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जालोर को मेडिकल कॉलेज जोधपुर एवं सिरोही को मेडिकल कॉलेज पाली से सम्बद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी आदेश यथावत रहेंगे।



No comments