अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस सोशियल मीडिया पर मनाया जाएगा
जयपुर, 17
मई। कला एवं साहित्य विभाग एवं पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर द्वारा 18 मई, 2020 को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस सोशल
मीडिया प्लेटफार्म (Facebook
Page-@Department of Art and Culture. Rajasthan) पर मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा
विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक
श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कला एवं साहित्य विभाग, पर्यटन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बनाये
गये अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस से संबधित पोस्टर को विभागीय सोशियल मीडिया पेज पर
जारी किया जायेगा। विभाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पर बनाये गये विभागीय
पेज Facebook Page-
@Department of Archaeology and museums Rajasthan पर अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस से संबधित
पोस्ट कर पेज की शुरुआत की जाएगी।
श्री शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय
दिवस पर विभाग के अधीनस्थ राजकीय संग्रहालयों एवं स्मारकों (राजकीय संग्रहालय अजमेर-@Ajmer Museum, राजकीय संग्रहालय अलवर-@Govt_Museum Awar, राजकीय संग्रहालय झालावाड़@Govt. Museum Garh Palace
Jhalawar, एवं
फोर्ट आमेर @Amber
Fort A world Heritage Site) द्वारा
सोशल मीडिया पेज पर ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विभाग के अधीनस्थ स्मारकों
एवं संग्रहालयों के virtual
tour video भी
सोशियल मीडिया पेज पर अपलोड किये जाएंगे।
No comments