सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की पालना करे - गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री
भरतपुर, 4 मई। गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा
राज्यमंत्री श्री भजनलाल जाटव ने सोमवार को भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र
के गांव छौंकरवाडा कलां सहित अनेक गांवों का दौरा किया जहां आमजन से सोशल डिस्टेंस
एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
श्री जाटव ने कहा कि कोविड-19 महामारी को हराना है तो सोशल डिस्टेंस
कायम रख लॉक डाउन की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि भरतपुर जिला रेड जोन में है हमको
रेड जोन से ग्रीन जोन तक लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना ही पहुंचा सकती है।
उन्होंने कहा कि ये तभी संभव है, जब
हम घर के अन्दर ठहराव करे और लॉकडाउन की पालना कर प्रशासन के नियम के तहत रहें। उन्होंने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र की भुसावर, वैर, बयाना तहसील के समस्त गांव में कोई भी
परिवार भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि विधायक कोटे से 89 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाने,
जरूरतमन्द व गरीब
परिवारों को राशन सामग्री, मास्क,
सेनेटाइज वितरण,
वैर, हलैना व भुसावर सीएचसी पर उपकरण,
पीपीई किट, मशीन, एम्बूलेंस आदि दिए गये है।
No comments