ब्रेकिंग न्‍यूज

टिड्डी नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश



जयपुर, 20 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में टिड्डी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता को निर्देश दिए कि इस संबंध में प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्ष भी टिड्डी के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, इस बार टिड्डी के प्रकोप कम करने के लिए ठोस कदम उठाएं।

श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि 11 जिलों में प्रवासी श्रमिकों के अधिक आगमन के कारण पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारी टिड्डी आक्रमण को लेकर भी चर्चा करें। वे जिला कलेक्टरों से विस्तृत जानकारी लेकर राज्य सरकार को अवगत कराएं, ताकि इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।

No comments