श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को तरबूज, बिस्किट का वितरण
- जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए किया
भोजन सामग्री में बदलाव
- श्री नर सेवा नारायण सेवा जैसे संस्थान कर रहे हैं सहयोग
जयपुर, 31 मई। तेज गर्मी और 25 मई से शुरू नौतपा के बाद जयपुर से श्रमिक
स्पेशल ट्रेनों के जरिये अपने गृह राज्यों को जाने वाले प्रवासियों को दिए जाने वाले
भोजन में बदलाव करते हुए अब उन्हें गर्मी से राहत देने वाली भोजन सामग्री भी दी जा
रही है।
जयपुर तहसीलदार श्री नरेन्द्र कुमार जैन
शुरू से ही इन
व्यस्थाओं से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में रहने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों एवम यहां-वहां अटके हुए लोगों
को अब तक ट्रेनों से उनके गृह राज्यों में भिजवाया है चुका है। प्रोटोकॉल के अनुसार
स्क्रीनिंग एवम अन्य व्यस्थाओं के अलावा इन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भोजन की
व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से की जा रही है।
अब मौसम को देखते हुए इस भोजन सामग्री में
तरबूज, बिस्कुट जैसी चीजें भी शामिल कर ली गईं हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न संस्थाओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
No comments