ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य की सीमा पर फंसे प्रवासियों को लाने की करें व्यवस्था - टीएडी राज्‍य मंत्री



वीडियो कांफ्रेंस : भीलवाड़ा में कोरोना नियंत्रण, पेयजल, नरेगा पर चर्चा

जयपुर, 9 मई। भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामणिया ने बांसवाड़ा से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के विभिन्न आईटी संपर्क केंद्रों पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण, पेयजल एवं नरेगा से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। जयपुर से प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने ऑनलाइन जुड़कर बैठक में भाग लिया। जिला मुख्यालय पर संपर्क आईटी केंद्र पर मांडल विधायक श्री रामलाल जाट, जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरेंद्र महावर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती टीना डाबी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जलदाय विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंस में भाग लिया। रायपुर से विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी, मांडलगढ़ से विधायक श्री गोपाल लाल खंडेलवाल, आसींद से विधायक श्री जब्बर सिंह सांखला और जहाजपुर से विधायक श्री गोपीचंद मीणा वीडियो भी कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए।

विधायक श्री रामलाल जाट एवं अन्य विधायकों ने अन्य राज्यों से आने वाले राजस्थान की सीमा पर फंसे प्रवासी जिलेवासियों को जिले तक लाने की योजना तैयार करने और उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा। प्रभारी सचिव ने कहा कि इसके लिए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह कार्य किया जावे।

प्रभारी सचिव व मंत्री ने बैठक में कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर विशेष सावधानियां रखना भी आवश्यक है। प्रवासी लोगों की उचित स्क्रीनिंग एवं नियमानुसार क्वारन्टीन सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। जो लोग चोरी छुपे जिले की सीमा में प्रवेश कर अपने घर पहुंच गए हैं उन पर पुलिस मित्रों एवं कोरोना फाइटर्स के माध्यम से नजर रखते हुए उनकी सूचना तत्काल प्रशासन को दिए जाने की आवश्यकता है। एडीएम एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि ग्राम स्तर पर कोरोना फाइटर्स एवं पुलिस मित्र इस कार्य में मुस्तैदी से लगे हुए हैं। प्रत्येक थाना स्तर पर एनएसएस, एनसीसी, रिटायर्ड आर्मी और पुलिस के कार्मिकों की सूची तैयार की गई है। इन कोरोना ईगल्स के माध्यम से  बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बिना अनुमति आए व्यक्तियों की सूचना तुरंत दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक होने पर कोरोना जांच की जा रही है। विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी ने भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध करवाने की मांग रखी ताकि अधिकाधिक संख्या में टेस्टिंग हो सके।

आगामी गर्मियों में पेयजल की किल्लत की संभावनाओं को देखते हुए ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि वे सभी विधायकों से संपर्क कर उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रस्त गांवों की सूची प्राप्त कर उचित कार्यवाही करें। एक कार्यक्रम तैयार कर हैंडपंप मिस्ति्रयों के माध्यम से पूरे जिले के खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करवाएं। जिन गांवों में अन्य किसी माध्यम से पेयजल उपलब्ध नहीं हो वहां वैकल्पिक रुप से टैंकर द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित की जावे।

महात्मा गांधी नरेगा के तहत प्रदेश में सर्वाधिक श्रमिक भीलवाड़ा जिले में नियोजित होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जिला परिषद सीईओ ने बताया कि सभी मेट को इस बाबत निर्देशित किया गया है एवं प्रत्येक कार्य स्थल पर साबुन-पानी आदि की व्यवस्था की गई है। सभी श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ ही कार्य संपादित करवाये जा रहे हैं। इस बाबत लाउड स्पीकर्स के माध्यम से ग्रामीण इलाके में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी कहा गया है।

No comments