उदयपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुई प्रवासियों की ट्रेन
जयपुर,
17 मई। उदयपुर संभाग के विभिन्न
जिलों से अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने का क्रम लगातार जारी है।
जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन में हो रही कवायद के तहत रविवार को उदयपुर
व आसपास के जिलों से उत्तरप्रदेश के 1458 प्रवासियों
को लेकर एक ट्रेन शाम को वाराणासी के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में 24 कोचों के माध्यम से इन प्रवासियों को पंजीकरण
उपरांत रवाना किया गया। यह ट्रेन चित्रकूटनगर, प्रयागराज
और झांसी में प्रवासियों को छोड़ते हुए वाराणासी पहुंचेगी।
No comments