ब्रेकिंग न्‍यूज

लॉकडाउन से रूके चार प्रोजेक्ट्स को दी गति, सुरक्षा एडवाइजरी के साथ शुरू किए कार्य, प्रोजेक्ट साइट पर हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना



जयपुर, 04 मई। जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत के प्रयासों से लॉक डाउन के कारण प्रोजेक्ट्स के रूके हुए कार्य को कोविड-19 के लिए जारी सुरक्षा एडवाइजरी की पालना करते हुए कार्य शुरू किया गया है, जिससे प्रोजेक्ट के कार्य को गति मिलेगी।

जेडीसी ने बताया कि 26 अप्रेल, 2020 से झोटवाडा एलिवेटेड रोड का कार्य कोविड-19 के लिए जारी सुरक्षा एडवाइजरी की पालना करते हुए शुरू करने के साथ 5 पाईलें लांच कर दी गई है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि दांतली, जाहोता एवं सीतापुरा आरओबी का कार्य भी कोविड-19 के लिए जारी सुरक्षा एडवाइजरी की पालना करते हुए शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया तीनों आर ओ बी का कार्य प्रगति पर है।

जेडीसी ने बताया कि प्रोजेक्ट्स का कार्य शुरू करने से पहले लेबर की प्रोजेक्ट साइट्स पर कोविड-19 के लिए जारी सुरक्षा एडवाइजरी की पालना करते हुए सोशल डिस्टेनसिंग, सेनेटाईजेशन एवं स्क्रीनिंग आदि की सुनिश्चितता करने के बाद ही कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रोजेक्ट साइट पर 70 लेबर कार्य कर रही है एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भविष्य में धीरे-धीरे लेबर बढ़ाई जाएंगी ताकि कार्य को गति मिल सके।

No comments