ब्रेकिंग न्‍यूज

महिला एवं बाल विकास विभाग : कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना योद्धा मानदेय कर्मियों की अहम भूमिका



जयपुर, 5 अप्रेल। कोरोना संक्रमण के दौर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जयपुर जिले की सभी परियोजनाओं में मानदेय कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है । सभी परियोजना में घर-घर जाकर सर्वे कार्य करना, खाद्य सामग्री वितरण में सहयोग करना, संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर चस्पा करना हो या जांच में सहयोग करना आदि कार्य मानदेय कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। मानदेय कर्मियों द्वारा कपड़े के मास्क बनाकर भी वितरण किए जा रहे हैं।

विभाग की उपनिदेशक श्रीमती ऊषा शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र रामगंज में मानदेय कर्मियों कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं, आशा सहयोगिनियों एवं महिला पर्यवेक्षकों द्वारा 4 सदस्य (दो मानदेय कर्मी और दो पुलिसकर्मी) टीम  बनाकर घर-घर में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाएं गए 12 लाख सेनेटरी नैपकिन और 1 लाख मास्क वितरण करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए विभाग की तीन मानदेय कर्मी (कार्यकर्ता)  कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं दो कार्यकर्ता तो स्वस्थ होकर आ चुकी हैं तथा एक अभी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट है।

No comments