ब्रेकिंग न्‍यूज

अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की बैठक आयोजित



जयपुर, 14 मई। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य के अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की इस सत्र की तृतीय बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। डॉ. गर्ग ने गांधीनगर स्थित राजकीय आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक ली।

इस अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि स्थाई रूप से पॉलिटेक्निक एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में ऑनलाईन सिस्टम विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रदेश के रिमोट क्षेत्रों में रह रहे विधार्थियों की ऑनलाइन स्मार्ट कक्षाएं सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा की कोविड-19 महावारी की वर्तमान स्थिति में तकनीकी शिक्षण संस्थानों के विधार्थियों का प्लेसमेंट बढ़ाए जाने पर जोर दिया जाएगा।

बैठक में  बी.टेक अथवा एम.टेक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन परीक्षा आयोजित कर शीघ्र परिणाम जारी किये जाने तथा प्रथम, द्वितीय, इत्यादि सेमिस्टरों के विद्यार्थियों को अगले सेमिस्टर में पदोन्नत किया जाने तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में नये सत्र से विद्यार्थियों की बारहवीं की मेरिट के आधार पर सीधे ही प्रवेश दिये जाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रो. आर.ए. गुप्ता, वाईस चांसलर, राजस्थान तकनीकी

विश्वविद्यालय,कोटा, प्रो. संदीप संचेती, वाईस चांसलर, एस.आर.एम. विश्वविद्यालय, चौन्नई., प्रो. एन शिव प्रकाश, आई.आई.एस.सी.बेंगलुरु, प्रो. अश्वनी चतुर्वेदी एन.आई.टी.कालीकट, प्रो.सतीश, एन.आई.टी.कुरुक्षेत्र तथा एम.एन.आई.टी के पूर्व निदेशक प्रो. दहीया ने भी तकनीकी शिक्षा विभाग में कोविड-19 के परिप्रेक्ष में क्या एक्शन लिये जा सकते है, के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक के दौरान संबंधित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सदस्य सचिव द्वारा टेक्यूप-3 से संबंधित एजेण्डे पर भी चर्चा की गई।

बैठक  में शासन सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग श्रीमती शुची शर्मा, अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर, अजमेर, बांसवाडा, भरतपुर, झालावाड, महिला अजमेर एवं भीलवाड़ा के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।

No comments