पर्यटन मंत्री ने बहज के कर्फ्यूग्रस्त एवं सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जयपुर,
17 मई। पर्यटन एवं देवस्थान
मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर के ग्राम
बहज के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सहित बहज स्थित सीमा चौकी का जायजा लिया तथा अधिकारियों
को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पर्यटन मंत्री ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग को और अधिक मुस्तैदी
से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने डीग-कुम्हेर क्षेत्र के लोगों से अपील की है
कि वे लॉकडाउन की पालना करते हुये अपने-अपने घरों पर ही रहें और बिना कार्य के बाहर
न घूमें। उन्होंने राज्य सरकार के आदेशानुसार मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग
की पालना सख्ती से करने को कहा।
पर्यटन मंत्री ने रविवार को कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में की जा रही
व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कर्फ्यू की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में राशन, सब्जी, दूध, एलपीजी
सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये
कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वेक्षण का कार्य पूरी गम्भीरता से किया जाये।
No comments